M.A, B.ED पास है साइको किलर पूनम, खुद पर युवक का साया होने का करती थी दावा...मां ने किए ये खुलासे

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 01:20 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : खुद के बेटे सहित 4 मासूम बच्चों की हत्या करने वाली साइको किलर पूनम को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि पूनम ने राजनीति शास्त्र में एमए की है। पूनम की इस हरकत के पता लगने के बाद उसकी मां सुनीता सदमे में है। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी कभी ऐसा करेगी। 

PunjabKesari

मां ने आगे कहा कि उन्होंने 2019 में बेटी की शादी भावड़ गांव निवासी नवीन के साथ की थी। कुछ दिन तक ठीक रहा, लेकिन बाद में स्थिति बदलती चली गई। पूनम अजीब हरकत करने लगी और उसने कई बार आत्महत्या करने का भी प्रयास किया। उनका कहना है कि ससुराल में पड़ोस में किसी युवक की मौत हुई थी। पूनम कहती थी कि उस युवक का साया उस पर आ गया। वह इसी वजह से हरकतें करती है।

अध्यापक बनना चाहती थी पूनम, लेकिन बन गई किलर 

सुनीता ने बताया कि पूनम पढ़ाई में तेज थी। उसने गांव के देवीलाल कन्या कॉलेज से बीए किया था। इसके बाद करनाल के राजकीय कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए किया। वह अध्यापक बनना चाहती थी। इसके लिए उसने समालखा के मनाना गांव के देवीलाल कालेज से बीएड की पढ़ाई की। 

PunjabKesari

पति ने की कड़ी सजा की मांग 

तीन साल के मासूम बेटे शुभम सहित चार बच्चों को पानी में डुबोकर मौत के घाट उतारने वाली भावड़ गांव की पूनम के पति नवीन ने पत्नी के लिए कड़ी सजा की मांग की है। पत्नी के जुर्म के बाद वीरवार को नवीन का दर्द फूट पड़ा। कहा, पूनम ने जैसे हमारे बच्चों को पानी में तड़पा-तड़पा कर मारा, उसे भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static