परिवहन मंत्री का बड़ा बयान, जिन परीक्षाओं पर उंगली उठाई जा रही है उसे लेकर कही बड़ी बात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 09:00 AM (IST)

चंडीगढ़( चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा का कहना है कि भ्रष्टाचार पर सरकार की ज़ीरो टोलरेशन के कारण  हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो ने एच पी सी सी में गलत कार्य कर रहे अधिकारी व उसके साथ स्लिंप्त लोगों की धड़ पकड़ कर बड़ा खुलासा किया है।उन्होंने कहा कि एच पी एस सी व एच सर्विस सलेक्शन कमीशन की एच सी एस व अन्य जिन परीक्षाओं पर उंगली उठाई जा रही है वह परीक्षाएं रदद् कर पुनः होनी चाहिए।

350 बसों में मोबाइल चार्जर प्वाइंट और इनवर्टर जैसी आधुनिक सुविधा उपलब्ध होंगी 
प्रदेश रोडवेज के बेड़े में जल्द 809 नई बसें शामिल करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इन बसों में से 350 बसों में मोबाइल चार्जर प्वाइंट और इनवर्टर जैसी आधुनिक सुविधा उपलब्ध होंगी। इन बसों के ढांचे में  दूसरी बसों से थोड़े अलग होने के साथ-साथ इनकी लंबाई भी कुछ ज्यादा होगी जोकि 52 की बजाय 56 सीटर होंगी। वहीं बस की पिछली सीट पर ड्राइवर- कंडक्टर के आराम करने के लिए रेल की तरह ही बर्थ बनाई गई है

साथ ही विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले चालक और परिचालकों की पदोन्नति की गई है। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले  कर्मचारियों को विभाग हर वर्ष सम्मानित करेगा। परिवहन मंत्री ने हरियाणा रोडवेज कर्मचारी नेताओं को संबोधित करते हुए इस बात की घोषणा की। नेताओं द्वारा परिवहन मंत्री को विभाग और कर्मचारियों के हित में अच्छे कार्य करने पर गुलदस्ता देकर आभार प्रकट भी किया। परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज आम आदमी का जहाज है। रोडवेज के चालक और कंडक्टर विभाग की जान हैं।

हरियाणा रोडवेज की बसों की साख पूरे देश में सबसे बेहतर
दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना के समय चालको और कंडक्टरों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए आमजन को सुरक्षित रखा था जो कि प्रदेश के इन कर्मचारियों ने पूरे देश में अपने विभाग की एक अलग पहचान बनाई। रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ अब कर्मचारी अदब से पेश आते हैं, जिससे विभागीय कर्मचारियों की छवि और कार्यशैली में सुधार हो रहा है। हरियाणा रोडवेज की बसों की साख पूरे देश में सबसे बेहतर है। सुरक्षित सफर के लिए हरियाणा रोडवेज राष्ट्रीय लेवल पर कई बार सम्मानित भी हो चुका है। हरियाणा रोडवेज की सुविधाएं देश में सबसे अव्वल गिनी जाती है।

हरियाणा परिवहन विभाग की ने हाल ही में लोगों को और अच्छी सुविधा देने के लिए 809 बसों की चेसिस खरीदी है। जिनकी बॉडी सेक्शन का कार्य हरियाणा रोडवेज इंजिनियरिंग कॉर्पोरेशन गुरुग्राम में चल रहा है। अशोक लीलैंड की यह नई बसें कई सुविधाओं से परिपूर्ण होंगी। अब बस स्टाफ को बस के आखिर वाली सीट ट्रेन की तरह स्लीपर बर्थ मिलेगी। जिससे अब वो लॉन्ग रूट स्टे पर बस में ही आराम कर सकेंगे। विभाग इन बसों को जल्द से जल्द सड़कों पर उतारने की तैयारी में लगा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static