पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,2 कुख्यात बदमाशों को किया हथियार सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2017 - 03:35 PM (IST)

गुरुग्राम (राशि मनचंदा):गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में आए ये दोनों शख्स बेशक से जवानी की दहलीज पर अभी पूरी तरह से जमे न हो लेकिन अपराध के दलदल में पुराने हो चूके हैं। इनके कारनामों से उत्तर प्रदेश पुलिस के थाने भरे पड़े है। पुलिस की माने तो साल 2014-15 के दौरान ये दोनों आरोपी अमन और रोहित गुरुग्राम के हीरो मोटोकॉर्प कंपनी में काम करते थे। कंपनी में मेहनत की कमाई रास नहीं आई और फिर ये दोनों  अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपराध की दुनिया में कूद पड़े। पुलिस के मुताबिक इन दोनों ने अपनी आपराधिक करियर की शुरुआत गृहजिला अलीगढ से जी जहां लूट हत्या और फिरौती के दर्जनों वारदात को अंजाम दिया इस दौरान आरोपी अमन को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया जो जेल से जमानत पर रिहा हो गया। मुख्यारोपी अमन ने अपने चार साथियों के साथ गुरुग्राम का रूख किया और इसी साल फरवरी में तीन शराब के ठेके को अपना निशाना बनाया। 


पुलिस के खौफ से बेखौफ ये बदमाश लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। बदमाशों की ये हरकत शराब के ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। शुक्रवार की रात पुलिस को द्वारका एक्सप्रेस वे पर बदमाशों के होने की सूचना मिली। गुरुग्राम पुलिस की सीआईए 20 की टीम ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जहां बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस और बदमाशों के साथ हुए मुठभेड़ में पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को दो देसी कट्टा,दो जिन्दा कारतूस,एक टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल और दो कारतूस के खोल के साथ गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल पुलिस इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static