चंद मिनटों में कार का शीशा तोड़ लाखों रुपए लेकर फरार हुए बाइक सवार, CCTV में कैद हुई वारदात
punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 04:06 PM (IST)

पलवल : हरियाणा में आए दिन लूट की खबरें सामने आ रही है। जहां प्रदेश के पलवल में पुराना जीटी रोड़ पर बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर की दुकान पर खड़ी गाडी का शीशा तोड़कर बाइक सवार युवक 11 लाख रुपए निकाल कर ले गए। इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद शहर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज तलाश शुरू कर दी है।
चंद मिनटों में गायब हो गए 11 लाख रुपए
शिकायतकर्ता ठेकेदारा ने बताया कि उसने 22 जून को आगरा चौक स्थित एचडीएफसी बैंक से 7 लाख रुपए निकाले थे। उसके बाद वह माल गोदाम रोड स्थित मंगला स्टील की दुकान पर गया और यहां से उसने 3 लाख रुपए ओर लिए। एक लाख रुपए पहले से उसके पास थे। उसने 11 लाख रुपए एक बैग में रखकर अपनी गाडी में रख दिए। वह पुराना जीटी रोड़ स्थित यश बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर की दुकान पर गया। गाड़ी को बाहर खड़ी करने के बाद वह दुकान के अंदर चला गयाा। जब वह चंद मिनट बाद वापस आया तो देखा कि उसकी गाड़ी की साइड वाली खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। उसने जब गाड़ी में रखे अपने पैसों को चैक किया तो वहां से गायब थे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी कार का शीशा तोड़ कार में रखे 11 लाख रुपए निकालकर फरार हो गया। वहीं सीसीटीवी कैमरों में बाइक पर तीन युवक आते दिखाई देते है, जिनमें से दो युवक बाइक पर खड़े रहते है और एक युवक कार का शीशा तोड़ते हुआ दिख रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)