कैथल में बाइक सवार व्यक्ति की मौत, ड्यूटी से लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 03:28 PM (IST)

कैथल : आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां कैथल जिले में हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक जसविंदर शर्मा रात के समय अपनी ड्यूटी से घर वापस लौट रहा था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अज्ञात वाहन से टक्कर होने के कारण हुई मौत
मृतक के मौसा जीवानंद कौशिक ने बताया कि जसविंदर नक्शा नवीस का काम करता था। वह कैथल के लोक निर्माण विभाग में अनुबंधित कर्मचारी था। वीरवार शाम के समय उसने अपने घरवालों को बताया कि वह लेट हो जाएगा। जब वह रात को कैथल से सीवन बाइक पर आ रहा था तो रास्ते में अज्ञात वाहन से टक्कर होने के कारण उसकी मौत हो गई। जसविंदर अपने पीछे अपनी पत्नी व दो लड़कों को छोड़कर गए हैं।
वहीं जांच अधिकारी हरि भगवान ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि बाइक सवार कैथल-चीका रोड पर मृत अवस्था में पड़ा है। इसके बाद परिजनों को जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)