SHO की गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 02:07 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : दादरी-लोहारू रोड पर गांव भैरवी के पास बीती देर रात एसएचओ की गाड़ी की बाइक से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने हंगामा करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान सहित लोग परिजनों के समर्थन में आए और पुलिस पर ठोस कार्रवाई करने के साथ-साथ मृतक के परिजनों की मदद करने की मांग उठाई।
परिजनों ने एसएचओ के खिलाफ केस दर्ज करने की रखी मांग
परिजनों ने एसएचओ के खिलाफ केस दर्ज करने व मृतक के बेटे को नौकरी देने की मांग की। मौके पर पहुंचे डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए परिजनों को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
बता दें कि बुधवार देर रात गांव भैरवी के पास गद्दा फैक्टरी में काम करने वाले गांव नरसिंहवास निवासी कैलाश अपने साथी सोना के साथ पानी लेने शहर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार गांव नरसिंहवास निवासी कैलाश की मौत हो गई थी जबकि उसके साथ बाइक पर सवार बिहार निवासी श्रमिक सोना गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं मृतक के बेटे को होमगार्ड की नौकरी व आर्थिक सहायता दिलाने की सिफारिश की जाएगी।
वहीं डीएसपी सुभाषचंद्र माैके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि पुलिस की गाड़ी सवार लोगों की बजाय गाड़ी चालक के खिलाफ केस बनता है और उसी आधार पर पुलिस की गाड़ी चला रहे चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)