दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौत, अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को मारी टक्कर

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 09:00 AM (IST)

 

रादौर (कुलदीप) : गांव चमरोड़ी के पास शनिवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव घिलौर माजरी के ओमप्रकाश(50) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक ओमप्रकाश शनिवार को काम से वापिस बाइक से अपने घर घिलौर माजरी जा रहा था, जैसे ही वह गांव चमरोड़ी के पास पंहुचा, तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद राहगीरों की सूचना पर सरकारी अस्पताल की एम्बुलेंस मौके पर पंहुची ओर गम्भीर रूप से घायल ओमप्रकाश को अस्पताल में लेकर पंहुची। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भतीजे सोहन लाल ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश मजदूरी करता था, जोकि तीन बच्चों का पिता था। दो लड़कियों की शादी हो चुकी है, जबकि छोटा लड़का अभी कुंवारा है। सड़क हादसे में अचानक हुई मौत से गांव में भी मातम पसर गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static