कार की टक्कर से बाइक सवार भाभी की मौत, देवर घायल

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 09:42 AM (IST)

महम : गोहाना-महम रोड के गांव ङ्क्षनदाना में बाईपास पर हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतका देवर के साथ बाइक पर सवार होकर अपने मायके जा रही थी। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। गांव हथवाला जीेद वासी प्रवीण ने बताया कि वह अपनी भाभी पूनम पत्नी सुभाष को बाइक पर लेकर उसके मायके बागनवाला-भिवानी जा रहा था। वह गोहाना रोड होते हुए गांव ङ्क्षनदाना के बाईपास से गुजर रहा था कि अचानक तेज गति में आए एक कार सवार ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी जिससे उनको काफी चोट आई।

उसने  राहगीरों से सहायता से घायल पूनम को महम के सामान्य हास्पिटल पहुंंचाया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी राजवीर ने बताया कि प्रवीण की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसान के हवाले कर दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static