बाइक सवार बदमाशों ने दंपत्ति पर हमला कर लूटे लाखों रुपए, मामले की जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 06:57 PM (IST)

नूंह(एके बघेल): शहर में पुन्हाना उपमंडल के गांव बिसरू के रहने वाला अब्दुल हमीद अपनी पत्नी के साथ जुरहरा किसी काम से सुनार के पास जा रहे थे। इस दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन फायरिंग कर दिया,जिससे व्यक्ति के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने महिला से डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गए। इस दौरान आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।
पीड़ित अब्दुल हमीद ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। वह लकड़ी काटने का काम करता है। घटना के समय बदमाशों का चेहरा ढका हुआ था,जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है,लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)