दुकान पर बाइक सवार युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 01:11 PM (IST)

हिसार(विनोद): हिसार के पटेल नगर के बाजार में फैशन यू डॉट कॉम नाम की रेडीमेड कपड़ों की दुकान के बाहर से बाइक सवार दो युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर फ रार हो गए। ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फायरिंग से दुकान के शीशा टूट गए लेकिन जान माल की कोई हानि नहीं हुई है। फायरिंग होने के कारण पूरी पटेल नगर मार्किट में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार एक बाइक पर दो युवक पटेल नगर मार्केट में आते है। पहले इन युवकों ने दुकान के आसपास दो चक्कर लगाकर रैकी की है। इसके बाद सड़क के बीचों बीच बाइक को रोकरकर पीछे बैठा युवक ने नीचे उतरते ही पिस्तौल लेकर दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग करता है। फायर करने के बाद बाइक पर बैठकर दोनों युवक फरार हो जाते है। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों को पकडऩे के लिए पांच टीमों का गठन किया है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)