बाइक चोरी का दौर जारी, एक दिन में 9 बाइक चोरी

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 09:52 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : लगता है कि जिले में कोई बाइक चोर गिरोह सक्रिय है और यही कारण हैं कि हर रोज बाइक चोरी हो रही हैं। बीते दिन तो गिरोह ने एक ही दिन में 9 बाइक पर हाथ साफ कर सीधे-सीधे पुलिस को चुनौती दी। लगातार बाइक चोरी की घटनाओं के बाद भी पुलिस गिरोह का कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई है और इसके चलते लोगों में पुलिस कार्रवाई व उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

दुर्गाकालोनी निवासी ईशु शर्मा की बाइक स्टेशन परिसर से चोरी हो गई। खेड़ा मुरार में जोहड़ वाले जागरण में आए एक व्यक्ति की बाइक भी चोरी हो गई। अलवर के गांव कायसा निवासी पंकज यादव की बाइक बोलनी रोड स्थित अस्पताल के सामने से चोरी हो गई। सेक्टर पांच से रामपुरा निवासी रामकुमार शर्मा की बाइक भी चोर ले उड़े। इसी प्रकार सेक्टर तीन निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उनकी बाइक घर के बाहर से बदमाश ले उड़े।


गांव खेड़ामुरार से बदमाश गांव खिजूरी निवासी अविनाश कुमार की बाइक चोर लेकर चंपत हो गए।इसी प्रकार बावल इंडस्ट्रीयल एरिया से नारनौल तहसल के गांव बलाहा निवासी जितेंद्र की बाइक कंपनी के बाहर से चोरी हो गई। वहीं अलवर के गांव खोरी बनासूर निवासी झबलमल की बाइक भी बदमाश लेकर चंपत हो गए। खोल थाना क्षेत्र के गांव मामडिया आसमपुर से चोर खााद डालने आए श्रमिक की बाइक लेकर चंपत हो गए। लगातार चोरी की वारदातों से लोग भयभित हैं और अब अपने वाहनों की सुरक्षाा कैसे करें यह प्रश्न उनके दिमाग में कौंध रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static