करनाल में बाइक चोर गिरफ्तार, नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे चोरी
punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 11:24 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले में एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने बाइक चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सात मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार छापेमारी कर आरोपी लोकेश निवासी यूपी और सोनू निवासी बरल को चोरी की मोटरसाइकिल सहित अलग-अलग जगह से पकड़ा है। आरोपी लोकेश से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। जबकि आरोपी सोनू से चोरी की तीन बाइकें बरामद हुई है। दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए आरोपियों ने बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। आरोपियों में यूपी निवासी लोकेश पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। जबकि सोनू पर इससे पहले कोई मामला दर्ज नहीं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)