राहुल गांधी की तरह नहीं करेंगे ड्रामा, हम हैं असली किसान: बिप्लब देब
punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 06:55 PM (IST)

कलायत (जयपाल रसूलपुर): त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा भाजपा के प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी के माध्यम से व्यवस्था सरलीकरण के विरोध में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं कांग्रेस पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र और गांधी परिवार को गरीब की पहचान से ज्यादा अपने पहचान पत्र की चिंता है। आज प्रापर्टी आईडी से गरीबों को उनकी जमीन का अधिकार मिल रहा है, लेकिन पिता-पुत्र की जोड़ी को उनके 10 साल के शासन में हरियाणा में पनपे भू माफियाओं की चिंता है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आएगी।
रविवार को राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब कलायत से विधायक एवं प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा द्वारा अनाज मंडी में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में बोल रहे थे। 209 बूथों के पन्ना प्रमुखों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि कांग्रेस पिता-पुत्र और गांधी परिवार की पहचान तक सीमित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से गरीब को पहचान देने का काम किया है, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा इसका विरोध करते हैं, क्योंकि उन्हें पसंद नहीं है कि गरीबों का पहचान पत्र हो। वो चाहते हैं कि पहचान पत्र केवल बाप-बेटा और गांधी का ही हो, जबकि भाजपा समाज में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति से आत्मीयता से जुड़ना चाहती है।
उन्होंने कहा कि आज बाप-बेटा प्रापर्टी आईडी पर रो रहे हैं। मैं कहता हूं कि प्रॉपर्टी आईडी जरूरी है। इसमें कुछ खामियां हैं, उनको सरकार जल्द ही दूर करेगी। उन्होंने कहा कि बाप-बेटा को तकलीफ इसलिए हो रही है, क्योंकि उन्होंने अपने 10 साल की सरकार में भू माफिया पैदा करने और उनको संरक्षण देने का काम किया। मैं कहता हूं कि इसे 100 प्रतिशत लागू किया जाना चाहिए, क्योंकि इन लोगों ने गरीब की जमीन को अपने हित में इस्तेमाल करने का काम किया है।
भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में देश का सम्मान बढा रहे थे, वहीं दूसरी ओर पटना में 20 लाख करोड़ रुपए के घोटालों वाली पार्टियां स्वार्थ का गठजोड़ कर रही थी। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता, हर भारतवासी को नरेंद्र मोदी चाहिए, क्योंकि उन्होंने देशवासियों का सम्मान बढ़ाते हुए पूरी दुनिया में भारत का लोहा मनवाया है। आज समय आ गया है, जब हमें लोगों के बीच में जाकर पूछना होगा कि उन्हें 10 साल पुराना शासन चाहिए, जिसमें घोटाले और चोरों का बोलबाला था। नौकरी-तबादलों के बदले पैसा, गरीब के हक पर डाका मारना परंपरा बन चुका था। वहीं, 9 साल की सरकार, जिसमें पारदर्शिता से नौकरी, घर बैठे योजनाओं का लाभ, गरीब, वंचित और जरूरतमंद के उत्थान के संकल्प को पूरा करने वाली है। यही हमें घर-घर जाकर लोगों से पूछना है कि उन्हें कौन सी सरकार चाहिए।
भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मोटरसाइकिल ठीक करने और खेत में पौधे लगाने की नौटंकी करार देते हुए कहा कि हम उनकी तरह खेत में फोटो सेशन नहीं करवाते, क्योंकि हम असली किसान हैं। एक लाइन में प्यौध लगाने से कोई किसान नहीं बन जाता। हमारे पास किसान है। उनके हित के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि के माध्यम से 2 लाख करोड़ रुपए सीधे खाते में देने का काम किया है, वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों को हजारों करोड़ रुपए मुआवजा देने का काम किया है।
पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि कांग्रेस अब कभी सत्ता में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि एक परिवार में पैदा होने वाले को देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी, जबकि भाजपा में पन्ना प्रमुख, बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश, केंद्र स्तर पर कार्यकर्ताओं की फौज से निकलकर नरेंद्र मोदी जैसा जनसेवक आता है। वहीं कांग्रेस की आज हरियाणा में प्रदेश कमेटी तक का गठन नहीं है, केवल दो-तीन ग्रुप से ही उनकी दुकान चल रही है।
भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में देश का संस्कार, रीति, नीति, संस्कृति का वास है। इसमें ऋषि-मुनियों से लेकर महिलाओं का सम्मान है। उसी संस्कार पर आधारित भाजपा की पृष्ठभूमि भारत माता है, जबकि कांग्रेस की पृष्ठभूमि और केंद्र में केवल गांधी माता है।
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के नेताओं को प्रदेश हित से कुछ लेना-देना नहीं है। यह लोग अपने हित के लिए रो रहे हैं। एक तरफ पिता-पुत्र की जोडी अपना राग गा रही है, वहीं दूसरी ओर हारने के डर से कैथल छोडकर भागा रणदीप सुरजेवाला अपनी टोली बनाकर नौटंकी कर रहा है। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने अपने मंचासीन पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर का नाम लेते हुए चुटकी लेते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास बाजीगर नहीं है। आज जिसके पास बाजीगर है, वो सब कुछ कर सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)