महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, बहादुरगढ़ में भाजपा महिला मोर्चा ने चलाया स्वच्छता अभियान

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 11:14 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भाजपा महिला मोर्चा ने भी स्वच्छता अभियान चलाया है। बहादुरगढ़ में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीना सतपाल राठी ने खुद झाड़ू लगाकर गलियों में सफाई की। इससे पहले उन्होंने सफाई कर्मियों पर फूलों की बारिश करते हुए सफाईकर्मियों का अभिवादन भी किया। लोगों को स्वच्छता बनाए रखने और अपने आसपास सफाई रखने की शपथ भी दिलाई। 

नीना सतपाल राठी ने लोगों से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा करने की अपील भी की। उन्होंने पान गुटखा खाकर इधर उधर थूकने वालों को भी ऐसा नहीं करने को कहा। नीना सतपाल राठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को स्वच्छता का संदेश दिया है। जिस पर चलते हुए आज हर कोई स्वच्छता रखने में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता है वो पूजा है जिसमें भगवान का वास होता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और हरे भरे वातावरण में शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है जिससे लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static