पंचायत चुनाव में बीजेपी और आप का सूपड़ा साफ हो गया: हुड्डा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 12:20 AM (IST)

रोहतक(दीपक): हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव में बीजेपी एवं आप का सूपड़ा साफ हो गया है। कांग्रेस के निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। बीजेपी को अपने ही गढ़ में करारी हार मिली है।
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में भाजपा और आप का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल शहरों में ज्यादा सक्रिय है। जबकि गांव कांग्रेस का जनाधार है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव प्रचार के लिए वहां जाएंगे और पार्टी को विजयी बनाने के लिए लोगों से अपील करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)