भाजपा को लगा झटका, पूर्व मंत्री एमएल रंगा ने थामा कांग्रेस का दामन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 03:56 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : लोकसभा चुनावी में भाजपा का दामन छोड़ फिर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री एमएल रंगा ने कहा कि कांग्रेस उनकी अपनी पुरानी परिवारिक पार्टी है और बीच में वह किसी वजह से भारतीय जनता पार्टी में चले गए थे। लेकिन उन्होंने कहा कि उनको भाजपा में अपनापन और परिवार जैसा प्यार नही मिला तथा वहां उनकी अनदेखी हुई है। जिसके चलते वह दोबारा कांग्रेस में शामिल हुए है।

PunjabKesari, Loksabh, election, former minister

उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा कराएं गए विकास के नाम पर वह वापस अपने घर लौटे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी में आने के बाद ही जिम्मेवारी सौंपी गई भाजपा में उन्हें कोई नहीं पूछता था। साथ ही बताया कि उनकी ड्यूटी कोसली विधानसभा के गांवों में लगाई है। जिसे वह पूरी जिम्मेवारी समझकर अपना कार्य करेंगे और दीपेंद्र हुड्डा भारी मतों से जीताकर संसद में पहुंचाने का काम करेंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static