जींद उपचुनाव के लिए भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 10:40 AM (IST)

कैथल(महीपाल/ गौरव): भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा है कि जींद उपचुनाव की तैयारियों को लेकर संगठनात्मक दृष्टि से 3 जनवरी को चुनाव समिति की बैठक सायं 5 बजे दिल्ली में होगी, जहां पर सम्भावित उम्मीदवारों के नाम की चर्चा कर जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। कार्यकत्र्ताओं की बैठक से पूर्व प्रैस से बातचीत में बराला ने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा किसानों के कर्ज माफी के बजाय कर्ज मुक्ति की ओर है।

सरकार ऐसी योजनाएं ला रही है जिससे लागत कम आने के साथ-साथ कर्ज लेने की जरूरत न पड़े और पैदावार ज्यादा होने पर किसान को अधिक से अधिक भाव मिले। युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आज युवाओं को मैरिट व पारदॢशता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं, जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकार में क्षेत्रवाद व जातिवाद के आधार पर नौकरियां मिलती थी। इस मौके पर उनके साथ विधायक कुलवंत बाजीगर, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ढांड, राज रमन दीक्षित अधिवक्ता व अजीत चहल भी मौजूद रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static