टोल हटाना भूल गई सरकार, नई कंपनी को जारी कर दिया टेंडर : पंकज डावर
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 07:54 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव जयपुर नेशनल हाईवे पर खेड़की दौला में स्थित टोल को स्थानांतरित करने का वादा करने वाली सरकार और स्थानांतरण कार्य को भूलकर एक बार फिर से एक दूसरी कंपनी को टोल वसूली का टेंडर जारी कर दिया है। इस सरकार को आम जनता की परेशानियों से ज्यादा चिंता टोल कंपनियों को फायदा पहुंचाने की प्रतीत होती है यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री एक बार नहीं कई बार बयान दे चुके हैं कि खेड़की दौला टोल को स्थानांतरित किया जाएगा, जो गुरुग्राम और नगर निगम मानेसर क्षेत्र की परिधि से बाहर होगा, लेकिन मुख्यमंत्री की यह बयानबाजी सिर्फ छलावा साबित होती दिखाई दे रही है, क्योंकि जिस तरह से टोल कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार की कवायद दिखाई देती है उसके बाद मुख्यमंत्री को ईमानदार की जगह ईनामदार हम क्यों ना कहें, ऐसे मुख्यमंत्री को तो टोल कंपनियों से जिन्हें टेंडर मिलने के बाद सैकड़ों करोड़ का फायदा होगा बड़ा इनाम, ईमानदारी का मिलना चाहिए। पंकज डावर ने कहा कि खेड़की दौला टोल के कारण गुरुग्राम से मानेसर आवागमन करने वाले कई हजार लोगों को रोजाना अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है, इस टोल के कारण सिर्फ आम आदमी ही प्रभावित नहीं है बल्कि मानेसर और गुड़गांव में स्थापित हजारों कंपनियां भी इस टोल की वजह से प्रभावित हो रहे हैं।