सड़क हादसे में BJP नेता के बेटे की मौत, धड़ से अलग मिली गर्दन
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 04:10 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के अंबाला में भाजपा नेता के बेटे प्रॉपर्टी डीलर की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि प्रॉपर्टी डीलर की गर्दन कटकर सीट पर जा गिरी। यह हादसा शुक्रवार देर रात गांव भानोखेड़ी के पास हुआ है।
2013 में हुई थी शादी
मृतक की पहचान गांव मोहड़ी निवासी परविंदर सिंह के रूप में हुई है। उसकी 2013 में शादी हुई थी तथा एक बेटी भी है। परमिंदर सिंह के पिता साहब सिंह मोहड़ी भाजपा में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हैं। परिजनों ने बताया कि मोहड़ी निवासी परविंदर कुमार प्रॉपर्टी डीलर के साथ-साथ पुराने गाड़ियों को खरीदने व बेचने का काम करता था। शुक्रवार को वह अंबाला शहर में ही किसी काम के कारण लेट हो गया था। उधर, रातभर घर न पहुंचने के कारण परिजन भी परविंदर की तलाश में जुटे थे। जब वापस लौट रहा था तो मोहड़ी के पास परविंदर की एंडेवर कार पेड़ से जा टकराई। गाड़ी पेड़ से टकराने के बाद खेतों में जा गिरी। राहगीरों द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे की सूचना मिलते ही घर में मातम पसर गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)