BJP ने नगर पालिका और परिषद चुनाव के लिए चेयरमैन पद के उम्मीदवारों की जारी की सूची, यहां देखें लिस्ट
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 07:42 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_07_33_391083172bjp.jpg)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा ने बीते दिन शुक्रवार को 2 लिस्ट जारी कीं। जिसमें भाजपा ने नगर निगम में मेयर पद के लिए 9 और नगर परिषद व पालिकाओं में चेयरमैन पद के लिए 19 उम्मीदवार उतारे हैं।
बीजेपी ने 5 नगर परिषद और 14 नगर पालिका के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है। पटौदी, सिरसा, थानेसर, अंबाला छावनी और सोहना के गर परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया गया। इसमें से सोहना नगर परिषद का उप-चुनाव होगा। वहीं बराड़ा, बवानी खेड़ा, जाखल, जुलाना, पुंडरी, कलायत, सीवन, इंद्री नगर, निलोखेड़ी, हथीन, खरखौदा, रादौर, असंध और ईस्माईलाबाद के नगर पालिका चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया। इसमें से दो नगर पालिकाओं में उपचुनाव होगा। थानेसर नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए माफी ढांडा तो इस्माइलाबाद में पालिका उपचुनाव में मेगा बंसल को बनाया प्रत्याशी बनाया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)