आदमपुर उप चुनाव में बीजेपी की जीत पक्की: मनोहर लाल
punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2022 - 01:02 AM (IST)

करनाल: सीएम मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को भारत-पाक मैच में भारत की विजयी होने की बधाई देते हुए कहा कि आदमपुर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी।बता दें कि जिले के नेशनल हाईवे-44 पर स्थित एक निजी पैलेस में रविवार शाम को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मिलन समारोह में प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत कर सभी को दीपावली की शुभकामनांए दी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकारों के मधुर गानों ने सभी को मनमोहित कर दिया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दीपावली मिलन समारोह में आने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने दीपावली पर्व पर सफाई कर्मियों की हड़ताल पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे में समय पर धरना नहीं करना चाहिए था,क्योंकि त्योहारी सीजन चल रहा है। ऐसे सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना चाहिए। सीएम ने कहा कि कुछ ऐसे लोग है,जो सफाई कर्मचारियों को प्रदर्शन करने के लिए उकसा रहे है। उनके बीच पहुंच कर बातचीत की जाएगी और जायज मांगों को मान लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)