सुरजेवाला को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार की: भाजपा

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 01:37 PM (IST)

रोहतक(दीपक): जींद उपचुनाव में कांग्रेस ने कैथल के विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला को प्रत्याशी पेश किया है, जिसपर भाजपा के दो मंत्रियों ने जबरदस्त निशाना साधा है। यहां सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को बलि का बकरा बनाया है। उन्होंने कहा कि कैथल का विधायक होते हुए भी सुरजेवाला ने एक दिन भी विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया, कांग्रेस ने तो सुरजेवाला को मैदान में उतारकर खुद ही हार स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि जेजेपी हो या कोई और उम्मीदवार हो, भाजपा एक तरफा जीत हासिल करेगी।

वहीं शहरी व स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने सुरजेवाला पर निशाना सााधते हुए बोली कि सुरजेवाला ने कभी भी विधायक का फर्ज अदा नहीं किया, हलके की समस्याओं को विधानसभा में नहीं उठाया है, ऐसे में सुरजेवाला को जींद उपचुनाव का प्रत्याशी बनाए जाने पर जींद उपचुनाव में कांग्रेस का नामोनिशान मिट जाएगा। दोनों मंत्री नगर निगम रोहतक में मेयर व पार्षदों के शपथ समारोह में पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static