भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बौखलाई भाजपा, पानीपत में लगाई धारा 144: चिरंजीव राव
punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 10:06 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राय ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सफलता से बीजेपी बौखला गई है। इसलिए पानीपत में धारा 144 लगाई गई है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा किसी भी हाल में नहीं रुकेगी और हम हर हाल में कश्मीर में तिरंगा फहराया जाएगा।
बता दें कि राहुल गांधी की तरफ से कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। वहीं आज दूसरे फेज में पानीपत पहुंची,लेकिन कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ने से राहुल को वापस दिल्ली लौटना पड़ा।
वहीं विधायक चिरंजीवी का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा का देश भर में समर्थन मिल रहा है। इसी वजह से भाजपा सरकार नए-नए हथकंडे अपना रही है। आज चिरंजीव राव धारूहेड़ा ब्लॉक समिति चेयरमैन के चुनाव स्थगित होने के बाद सभी जिला पार्षदों के साथ जिला सचिवालय पहुंचे थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)