भाजपा नेता के घर पर हमला, पिछले दरवाजे से भागकर बचाई जान, इन लोगों पर शक

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 06:25 PM (IST)

टाेहाना (सुशील): शहर के किल्ला मोहल्ला के निवासी भाजपा शहरी उपाध्यक्ष मनोज आदिवासी के घर पर देर रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इसमें मनोज के पिता चोटिल हाे गए। हमलावर घर से दो मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर व एक लाख साठ हजार की नगदी लेकर फरार हाे गए। इस हमले में परिवार के सदस्यों ने पिछले दरवाजे से भाग कर अपनी जान बचाई। मनाेज ने इसकी शिकायत पुलिस काे दे दी है।

PunjabKesari, haryana

पुलिस को दी शिकायत में भाजपा शहरी मंडल उपाध्यक्ष मनोज आदिवासी ने बताया कि रात्रि के समय वह अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। इस दाैरान अचानक कुछ लोगों ने छत से कूदकर उन पर हमला कर दिया। घर के दरवाजे तोड़ कर उन पर पथराव किया। जिससे उनके पिता भी घायल हो गए। 

उन्हाेंने बताया कि आरोपियाें ने अपने 10-12 अन्य सथियों सहित उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। मनाेज ने कहा कि आरोपियों ने उनके घर में तोड़फाेड़ कर करीबन 1,60,000 रुपये, साेने चांदी के जेवर, एक गैस सिलेंडर व दो स्मार्टफोन मोबाइल चोरी करके ले गए।पुलिसा को मामले की शिकायत दे दी है।

PunjabKesari, haryana

उन्होंने बताया कि किल्ला मोहल्ला में बडे स्तर पर नशे का काम चल रहा है, जिसके खिलाफ वे लगातार आवाज उठाते रहे है। मनाेज ने बताया कि नशे का कार्य करने वाले लोगों ने उनके घर पर यह हमला किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static