हरियाणा: रात नौ बजे जारी हो सकती है भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, मोदी ले रहे हैं बैठक

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 07:35 PM (IST)

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकटों के वितरण व प्रत्याशियों की घोषणा के लिए भाजपा के दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई। लगभग ढाई घंटे तक चली इस बैठक के बाद महाराष्ट्र को लेकर बीजेपी सीईसी की बैठक शुरू हुई। 

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यसभा सांसद व प्रभारी डा. अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, संगठनमंत्री सुरेश भट्ट भी उपस्थित हैं।

भाजपा की यह बैठक महाराष्ट्र व हरियाणा के उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम चर्चा के लिए की जा रही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि भाजपा रात नौ बजे के आस पास बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी, लभगभ साढ़े नौ बजे के करीब प्रेसवार्ता में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static