स्वतंत्रता दिवस पर पंजाबी सेवा समिति ने गोहाना में लगाया रक्तदान शिविर
punjabkesari.in Sunday, Aug 15, 2021 - 12:35 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): 15 अगस्त के मौके पर गोहाना के देवीलाल स्टेडियम के बाहर पंजाबी सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान पंजाबी सेवा समिति के सदस्य रमेश खुराना ने बताया ये समिति पिछले 20 साल से लगातार 15 अगस्त व 26 जनवरी के मौके पर स्टेडियम में रक्तदान शिविर लगती आ रही है।
अबकी बार स्टेडियम में अनुमति नहीं मिलने की वजह से स्टेडियम के बाहर रक्तदान शिविर लगाया गया है। इस शिविर में लगातार रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इन शिविरों में नए बच्चे होते है जो पहली बार रक्तदान करते हैं। युवाओं में भी रक्तदान के प्रति बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं रक्तदान करने आए युवाओं ने कहा कि रक्तदान कर बहुत अच्छा लग रहा है। उनके शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी महसूस नहीं हो रही।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)