गांव खोखरी में द्वितीय महारक्तदान शिविर आयोजित, 51 युनिट रक्त हुआ एकत्रित
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 08:21 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : गांव खोखरी में शनिवार को अनिल सीएससी सेंटर पर युवाओं द्वारा द्वितीय महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर खोखरी गांव के युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया। शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस दौरान युवाओं ने सपथ ली कि गांव में लोंगो को नशे से दूर रहने के लिए एक अभियान चलाएंगे।
युवा देश की रीढ़ की हड्डीः समाजसेवी रणजीत सिंह
वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कैथल से समाजसेवी रणजीत सिंह शामिल हुए। उन्होंने गांव के युवाओं को रक्तदान शिविर के लिए बधाई दी और कहा युवाओं को ऐसे कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। युवा ही देश की रीढ़ की हड्डी हैं। जब-जब कोई व्यक्ति रक्तदान करता हैं तो वह किसी ना की को नया जीवन देने का काम करता हैं।
सरपंच सहित अन्य लोग रहे मौजूद
रक्तदान शिविर में गांव खोखरी के सरपंच प्रतिनिधि रामदर्शन, पूर्व सरपंच रामराजी, ब्लॉक सीमित मेम्बर प्रतिनिधि अमरजीत पिलानिया, वीरेंद्र शर्मा, अनिल सैनी, अजय खोखरी, सुभाष मिस्त्री, प्रवीन नंबरदार, विकास पातलान आदि मौजूद रहे
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)