सोनीपत में जमीनी विवाद को लेकर 2 गुटों में खूनी संघर्ष, हमले में मां घायल, बेटे की मौत
punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 04:21 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले के गांव बख्तावरपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। एक गुट का आरोप है कि दूसरे गुट के लोगों ने उनके घर में घुसकर तेजधार हथियार और बंदूकों से हमला किया। जिसमें घर में मौजूद एक की मौत हो गई है और एक महिला गंभीर रूप से घायल है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि गांव बख्तावरपुर निवासी धीरज के परिवार का उसके गांव के ही लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था जिसके चलते दोनों पक्षों में पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था। धीरज के भाई नीरज ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था और दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके घर में घुसकर उसके भाई और मां पर हमला कर दिया। उसकी मां की हालत गंभीर है और उसके भाई की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। नीरज का कहना है कि शिकायत के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है और उसके घर में से आरोपी पक्ष सीसीटीवी की डीवीआर को भी वारदात के बाद अपने साथ ले गए। वहीं उनके घर में कुछ पैसे भी रखे हुए थे। उसे भी लेकर आरोपी भाग गए है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)