सोहना में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर हुई फायरिंग, महिला समेत 9 लोग घायल
punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 07:18 PM (IST)

सोहना(सतीश): रोजका मेव पुलिस थाना के गांव खेड़ा खलीलपुर में एक बार फिर से दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला है,जहां तीन लोगों ने कार सवार युवक पर हमला करने के बाद उसके पर परिवार के साथ भी मारपीट की। इस दौरान जमकर फायरिंग भी की गई। वहीं इस घटना में महिला समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि एक युवक द्वारा तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और सोमवार सुबह अचानक एक समुदाय के लोगों ने आपस मे प्लानिंग के तहत दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति को उस समय अचानक रास्ते मे घेर लिया और आरोपियों ने एक समुदाय के लोगो के घरों पर इस तरह से पथराव किया कि घरों के अंदर बैठे लोग भी घायल हो गए। जो लोग अपनी नौकरी और दुकानों पर जा रहे थे। इस दौरान सूचना देने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई। वहीं थाना प्रभारी रोजका मेव का कहना है कि पुलिस को अभी तक किसी पक्ष की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)