एक साथ बुझ गए घर के 2 चिराग, मंदिर में खेलने गए मासूम भाई बहन के तालाब में मिले शव....

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 08:50 AM (IST)

बहादुरगढ़ : झाड़ौदा गांव के बाबा हरिदास मंदिर परिसर में खेलने गए मासूम भाई-बहन के तालाब में शव मिले। सिर व नाक से खून भी निकला था। दोनों किन हालात में तालाब में गिरे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिवार के हवाले किए गए। मृतकों में नौ वर्षीय रुद्राक्ष व सात वर्षीय आराध्या है। दीपक पांडे के ये दो ही बच्चे थे। 

परिवार दिल्ली-बहादुरगढ़ सीमा पर गीतांजलि कालोनी में रहता था मगर बाढ़ आने के बाद झाड़ौदा में बाबा हरिदास मंदिर के पास कमरा किराये पर लिया था। दोनों भाई-बहन सोमवार की शाम पांच बजे मंदिर परिसर की तरफ गए थे। वहां से गायब हो गए। परिवार ने तलाश की। रात करीब 11 बजे दोनों के शव तालाब के अंदर मिले। दोनों भाई बहन तालाब में कैसे गिरे, यह पता नहीं चल पाया। पुलिस का कहना है कि फिसलकर दोनों तालाब में गिर गए, लेकिन मौके पर पुलिस ने ठीक से कुछ देखने भी नहीं दिया। पहले परिवार दिल्ली-बहादुरगढ़ सीमा के पास गीतांजलि कालोनी में रहता था लेकिन वहां बाढ़ आने के कारण परिवार एक माह पहले गांव झाड़ौदा में आकर रहने लगा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static