अंबाला में पुल के नीचे मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 06:57 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर के चंडीगढ़ रोड पर पुल के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डीएसपी हेडक्वार्टर विजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रह है। आसपास के लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में हत्या या प्राकृतिक मौत दोनों ही संभावनाओं को खारिज नहीं किया गया है।
डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। इसके लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)