Haryana News: आतंकी उमर के किराए के घर पहुंचा बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड, एक घंटे तक की गहन छानबीन
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 04:25 PM (IST)
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह के वार्ड नंबर 4 की हिदायत कॉलोनी एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियों का केंद्र बनी रही। दिल्ली बम ब्लास्ट से पहले आतंकी डॉक्टर उमर के करीब 10 दिनों तक इसी कॉलोनी में ठहरने की जानकारी सामने आने के बाद जांच एजेंसियों ने सोमवार को क्षेत्र में अपनी कार्रवाई तेज कर दी।
सुबह अचानक बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम भारी सुरक्षा के साथ कॉलोनी में पहुंची। टीम ने उस मकान में करीब एक घंटे तक गहन छानबीन की, जहां आतंकी उमर के ठहरने की बात सामने आई थी। इस दौरान डॉग स्क्वायड ने घर के कमरों, आसपास के खुले स्थानों और संदिग्ध जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
टीम ने मकान के भीतर मौजूद हर हिस्से का निरीक्षण किया, ताकि किसी भी तरह का विस्फोटक, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या संदिग्ध सामग्री की पुष्टि की जा सके। करीब एक घंटे तक चली तलाशी के बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग टीम बिना किसी संदिग्ध वस्तु के स्थानीय पुलिस बल के साथ कॉलोनी से रवाना हो गई। हालांकि एजेंसियों ने इस दौरान प्राप्त इनपुट और जांच के निष्कर्षों को अभी सार्वजनिक नहीं किया है।
सूत्रों की मानें तो आतंकी उमर की गतिविधियों और उसके नेटवर्क की तलाश में सुरक्षा एजेंसियां लगातार नूंह जिले के कई इलाकों में सर्च कर रही हैं। इसके तहत हिदायत कॉलोनी की यह कार्रवाई बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जांच एजेंसियां आने वाले दिनों में यहां दोबारा भी सर्च ऑपरेशन चला सकती हैं, क्योंकि आतंकी उमर के ठहरने और उसकी गतिविधियों को लेकर कई अहम कड़ियां अब भी जोड़ने का प्रयास जारी है।