शर्मनाक:  श्मशान भूमि में तंत्र-मंत्र क्रियाएं करके जलती चिता से चुराई अस्थियां, करतूत हुई CCTV में कैद

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2023 - 12:38 PM (IST)

कलायत: कलायत बस स्टैंड के पास स्थित शमशान भूमि में रात के अंधेरे में करीब 50 वर्षीय मृतक किसान की जलती चिता से तंत्र-मंत्र क्रियाओं द्वारा अस्थियां चुराने का मामला सामने आया है। शमशान भूमि में तांत्रिकों की 6 घंटे चली यह सारी कार्रवाई सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। जो फुटेज मिली है उसके अनुसार तांत्रिक जलती हुई हांडी के साथ श्मशान पहुंचे। उन्होंने मिठाई, चाकू, चुनरी, बंदी, चूड़ी, मिट्टी जलते दीये, लाल कपड़े और शराब की बोतल के साथ चिता के पास टोटके किए।

निगम से रिटायर्ड सी. ए. पवन राणा ने बताया कि उसके छोटे भाई ओमपाल (51) का श्मशान भूमि में संस्कार किया गया। अस्थियां एकत्रित करने के लिए श्मशान भूमि पहुंचे तो मौके पर टोटके के सामान स्थिति काफी कुछ असामान्य नजर आया। सी.सी.टी.वी. को खंगालने पर पूरी घटना से जुड़े साक्ष्य सामने आ गए। कलायत थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। आरोपी कलायत वार्ड-7 निवासी बिजली जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

बांस की लाठियां जलती चिता पर बरसाईं। फिर मृतक की खोपड़ी दूसरी अस्थियों को हवा में उछालते हुए चिता से बाहर निकाला । 5 जुलाई को हुई इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को 7 जुलाई को अस्थियां एकत्रित करने दौरान लगी । भड़के परिजनों और समाजसेवियों ने कलायत थाने में शिकायत दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static