इनैलो का दुष्यंत व दिग्विजय पर कटाक्ष, जनमत की परवाह बिना स्वयंभू सीएम बनकर घूम रहे दोनों भाई

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 08:25 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): इनैलो प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण आत्रेय ने दिग्विजय चौटाला के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सभी जानते और मानते हैं कि प्रथम गुरु मां होती है और हर इंसान उससे सीखता है। उसका परिणाम होता है कि कोई राम बनता है तो कोई खर और दूषण। अंतर केवल सीख का होता है। आत्रेय ने कहा कि जननायक देवीलाल के आदर्शों की बात करने वाले दिग्विजय बताएं कि जननायक त्याग की प्रतिमूर्ती थे, कभी पद की लालसा नहीं की, झूठ व छलकपट की राजनीति नहीं की लेकिन दोनों भाई जनमत की परवाह किए बिना स्वयंभू मुख्यमंत्री बन घूम रहे हैं। लगातार अभय चौटाला के खिलाफ झूठ का सहारा लेकर, आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं। 

ओम प्रकाश चौटाला, जिन्होंने पूरा जीवन जननायक के आदर्शों के लिए संघर्ष किया, इन लोगों ने तो 84 साल की आयु में षड्यंत्र के तहत जेल काट रहे उक्त बुजुर्ग के साथ धोखा किया, शायद यह सब शिक्षा का असर है। आत्रेय ने दिग्विजय के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा था कि जे.जे.पी. कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग गले मिले हों, उन्हें हाथ मिलाने की जरूरत नहीं होती। दिग्विजय इनैलो नेताओं की चिंता छोड़ अपनी पार्टी की चिंता करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static