ब्रेक फेल होने से पार्क में घुसी बस, चालक की सूझबूझ से टला हादसा, बाल-बाल बचे 40 यात्री
punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 10:20 AM (IST)

यमुनानगर(ब्यूरो): शुक्रवार को हरियाणा राज्य परिवहन यमुनानगर डिपो के बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। साढ़े 4 बजे करीब डारपुर से यमुनानगर आ रही बस के ब्रेक पैडल का पिन निकलने के कारण फेल हो गई। चालक गुरचरण सिंह ने बताया कि बस जैसे ही संत निश्चल सिंह स्कूल के सामने पहुंची। वहां उसने आगे जाते वाहन को देखकर ब्रेक लगाने चाहे लेकिन ब्रेक नहीं लगे। जिसके बाद उसने सूझबूझ से काम लिया।
चालक ने बस को ट्रैफिक से बचाते हुए पास ही बाईं तरफ बने पार्क की ओर मोड़ दिया। बस की गति को धीमा करते हुए उसने बस को पार्क की दीवार के पास चढ़ाकर बस को रोका। किसी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई चालक का कहना था कि ब्रेक फेल होने की सूचना उसने सवारियों तक को नहीं बताई थी। वरना हड़बड़ाहट में सवारियां चलती बस से कूद जाती। यह सवारियों को अधिक नुक्सान पहुंचाता। हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
परिचालक रणदीप का कहना है कि बस में लगभग 40 सवारियां थी लेकिन कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि बस चालक ने होश हवास में काम लिया वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।