अंबाला में दलालों के जरिए चल रही रिश्वतखोरी, 20 दिन में बिचौलियों के साथ दो पुलिसकर्मी काबू (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 01:27 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों पर विजिलेंस की पैनी नजर है। यदि कोई भी व्यक्ति अधिकारियों व कर्मचारियों की रिश्वत लेने की शिकायत करता है तो विजिलेंस तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले पर संज्ञान लेती है। पिछले दिनों भी एएसआई को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था। ऐसा ही मामला अंबाला में एक और सामने आया है जहां अंबाला जिले के सदर थाने में तैनात एएसआई को 30000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। 

PunjabKesari

30000 हजार की डिमांड की थी

विजिलेंस की इंस्पेक्टर विमला ने बताया कि सेंटी नामक व्यक्ति के लड़ाई झगड़े के मामले में तीन युवक गिरफ्तार हो चुके थे और उस मामले में 10 युवक संलिप्त थे उनके नाम निकलवाने के लिए चांदी राम एएसआई ने राजेश के माध्यम से 30000 हजार की डिमांड की थी जिसकी शिकायत पर विजिलेंस ने राजेश और एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल विजिलेंस मामले की जांच कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static