अंबाला में शादी के चौथे दिन बाद बॉयफ्रेंड संग फरार हुई दुल्हन, फेरा डालने आई थी मायके

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 04:08 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के अंबाला जिले में नई नवेली दुल्हन शादी के चौथे दिन ही बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। भागने से पहले दुल्हन ने पूरी प्लानिंग बनाई हुई थी। यही नहीं, दुल्हन अपने साथ लाखों रुपए के गहने और 85 हजार रुपए की नकदी भी ले उड़ी। 


15 फरवरी को हुई थी शादी 

बता दें कि दुल्हन की बीती 15 फरवरी को पंजाब के गांव रजापुर निवासी युवक के साथ शादी हुई थी। पति ने महेश नगर थाने में शिकायत सौंप पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अब वह उसकी जिंदगी खराब करके चली गई।


ब्यूटी पार्लर के पास पैसे देने का बनाया बहाना


युवक ने कहा कि  रविवार को फेरा डालने के लिए सुबह 10 बजे गांव करधान पहुंच गए थे। यहां से फेरा डालकर वापस अपने गांव रजापुर जा रहे थे। जब वह प्रभु प्रेम पुरम पहुंचे तो यहां उसने गाड़ी रुकवाई और कहा कि उसने ब्यूटी पार्लर के पास पैसे देने जाना है। दूल्हे की भाभी भी उसकी पत्नी के साथ गई थी, लेकिन यहां पहले से एक युवक बाइक पर खड़ा था। दुल्हन उस युवक के साथ बाइक पर बैठ फरार हो गई। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static