ये क्या....शादी वाले दिन दुल्हन के भाई का अपहरण, तैयारियों में लगे युवक को उठा ले गए बदमाश

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 05:28 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित चावला कॉलोनी में गुरुद्वारे के पास शादी वाले दिन दुल्हन के भाई के अपहरण की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है, जहां अपहरणकर्ताओं की हरकतें पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक शादी की तैयारियों के सिलसिले में घर के बाहर मौजूद था। इसी दौरान कुछ बदमाश वहां पहुंचे और युवक को जबरन अपने साथ उठा ले गए। बदमाश उसे गाड़ी में डालकर मौके से फरार हो गए। यह पूरी वारदात गुरुद्वारे के पास हुई, जहां आमतौर पर काफी भीड़ रहती है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज को तकनीकी जांच के लिए भेजा गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही अपहृत युवक की सुरक्षित बरामदगी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। वहीं इस घटना के बाद से चावला कॉलोनी और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। परिजन और स्थानीय लोग युवक की जल्द सुरक्षित वापसी की मांग कर रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static