दिल्ली से अमृतसर जाने वाली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस की टूटी कपलिंग, दो हिस्सों में बंटी ट्रेन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 05:27 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : समालखा और पानीपत रेलवे स्टेशन के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब नई दिल्ली से अमृतसर जाने वाली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग टूट गयी और ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी। इस दौरान यात्रियों में भय का महौल देखने को मिला। नई दिल्ली से शान-ए-पंजाब ट्रेन सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर रवाना हुई और सुबह 17 मिनट की देरी से 7 बजकर 37 मिनट पर सोनीपत से रवाना हुई। सुबह करीब 7 बजकर 50 मिनट पर समालखा से निकलते ही ट्रेन की बोगियों की कपलिंग टूट गयी, जिस कारण ट्रेन की कुछ बोगियां पीछे छूट गयीं। शान-ए-पंजाब ट्रेन की स्पीड करीबन 110 किलामीटर प्रति घंटा रहती है। ट्रेन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन के अगले हिस्से को काफी दूर जाकर रोका ताकि पिछला हिस्सा अगले हिस्से से ना जा टकराये।

काफी दूर जाने के बाद ट्रेन चालक ने ट्रेन को रोका और सोनीपत-पानीपत के कंट्रोल रूम में सूचना दी। रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़ा गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक दिल्ली-अम्बाला रेल यातायात प्रभावित रहा। गनीमत रही घटना के बाद किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीँ हुआ और ट्रेन को जोड़ने के बाद सुरक्षित अमृतसर के लिए रवाना किया गया, जिसके बाद से यात्रियों ने राहत की सांस ली।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static