लॉकडाउन में टूटा लॉक : चोरों ने दुकान का ताला तोड़ चुराए 4.97 लाख रुपए

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 09:47 AM (IST)

हिसार : चोरों ने गांधी बुत के पास की कॉस्मैटिक के सामान की एक दुकान का ताला तोड़कर 4.97 लाख रुपए चुरा लिए। सिटी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जवाहर नगर की गली नंबर 4 निवासी दीपक वधवा ने बताया कि गांधी बुत के पास देवकी सिटी सैंटर में हमारी मानस मार्केटिंग के नाम से कॉस्मैटिक के सामान की दुकान है। हमारा होलसेल का काम है। 

पिछले शुक्रवार को सामान की पेमैंट आई थी, मैंने 4.97 लाख रुपए गल्ले में रख दिए थे। उसी दिन शाम को सोमवार तक  प्रशासन ने लॉकडाऊन लगा दिया था। मैं नकदी घर नहीं ला सका, क्योंकि माल आना था और पेमैंट करनी थी। सोमवार को फिर लॉकडाऊन की अवधि बढ़ा दी गई। मैं बुधवार को सुबह 9 दुकान पर पहुंचा तो शटर का लॉक टूटा मिला। लॉक रॉड डालकर उखाड़ा गया है। शटर का लॉक तोडऩे के बाद लकड़ी वाला गेट तोड़ा गया। फिर गल्ले से 4.97 लाख रुपए चुराकर चोर फरार हो गए। चोरों ने सामान को हाथ तक नहीं लगाया, केवल नकदी चुराई। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static