बहन की शादी से पहले भाई की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, छोटे भाई और मां से छिना सहारा

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 04:31 PM (IST)

करनाल : इंद्री रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कल उसकी चचेरी बहन की बारात आनी है। बहन की शादी के एक दिन पहले भाई की मौत होने से घर में मातम पसर गया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

 

3 साल पहले पिता को हो चुकी मौत, मेहनत कर चला रहा था घर

मिली जानकारी के अनुसार जिले के गांव डीपो का रहने वाला 20 वर्षीय अमित मेहनत मजदूरी का काम करता था। बुधवार शाम को वह बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए जा रहा था। इस दौरान इंद्री रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि हादसे में मारे गए अमित के पिता की मौत तीन साल पहले ही हो चुकी है। पिता की मौत होने के बाद अमित ही अपने छोटे भाई और मां की जिम्मेदारी संभाल रहा था। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static