जमानत पर आए हत्यारोपी की बेरहमी से हत्या, ऐसे उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 09:02 AM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के गांव महमूदपुर में युवक की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक देवेंद्र 38 साल का गांव छतेहरा का रहने वाला था और हत्या के मामले में जमानत पर आया हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के लिए मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया है और मौके से एक पिस्टल भी बरामद की है।
जमानत पर बाहर आया था मृतक
गौरतलब है कि गांव छतेहरा का रहने वाला देवेंद्र पर पानीपत के इसराना में हत्या का मामला दर्ज है और देवेंद्र हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आया हुआ था। देवेंद्र के भाई के बच्चों का जन्मदिन था। इसी दौरान देवेंद्र के पास किसी का फोन आया था और वह अपनी गाड़ी लेकर गांव महमूदपुर आ गया। बाद में पता चला की किसी ने देवेंद्र की गोली मार कर हत्या कर दी। गांव महमूदपुर के रहने वाले देवेंद्र के दोस्त जयवीर को भी एक गोली लगी है जिससे उपचार के लिए खानपुर महिला मेडिकल में दाखिल करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)