सोनीपत में युवक की बेरहमी से हत्या: काटा एक हाथ...क्षत-विक्षत हालत में मिला शव
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 12:07 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है यहां गांव ककरोई के रहने वाले सुनील की तेजधार हथियारों से गोदकर बेरहमी से हत्या की गई है। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
शव के पास से शराब की बोतल हुई बरामद
जानकारी के मुताबिक मृतक सुनील मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। उसका गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों के साथ झगड़ा चल रहा था और आज उसका शव गांव के खेतों में पड़ा मिला। उसके शरीर से एक हाथ कटा हुआ था तो सिर के बाल भी काटे गए थे और उसके शरीर पर तेजधार हथियारों के एक दर्जन से ज्यादा वार के निशान मौजूद है। शव के पास से एक टूटी हुई शराब की बोतल भी बरामद हुई है। भाई राकेश ने बताया कि गांव के रहने वाले कुछ युवक उसका पीछा कर रहे थे जिसके बाद वह कल से गायब था। हमें शक है कि उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)