युवाओं की स्किल डेवलेपमेंट, रोजगार और उद्योगों को बढ़ावा देने वाला बजट: डिप्टी सीएम

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 09:24 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य के वर्ष 2023-24 के वित्तीय बजट से प्रदेश में जहां उद्योगों में निवेश बढ़ेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी, वहीं सड़क एवं रेलवे का आधारभूत ढांचा भी मजबूत होगा। डिप्टी सीएम ने हरियाणा बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वैसे तो यह बजट सभी वर्गों के लिए हितकर है परंतु इसमें उद्योगों के लिए विशेष रियायतें देकर बाहरी निवेशकों को राज्य में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रण दिया गया है। उद्योगों से प्रदेश में रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी और राजस्व में भी वृद्धि होगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने बजट के माध्यम बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशन 250 रूपए बढ़ाकर 2750 रुपए की है जो कि देशभर में सर्वाधिक है।

 

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बजट में उद्योग एवं एमएसएमई क्षेत्र को 1,442 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने को प्रगति की ओर अग्रसर कदम बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को डाटा सेंटर उद्योग का पसंदीदा स्थल बनाने के लिए प्रयासरत है और इसी दिशा में कदम उठाते हुए बजट में अंबाला और गुरुग्राम में डेटा सेंटर पार्क स्थापित करने का प्रावधान किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 10 शहरों में औद्योगिक सेक्टर बनने से उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बजट में सरकार द्वारा वाहन स्क्रैपेज रीसाइक्लिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स रीसाइक्लिंग को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए एक रीसाइक्लिंग सुविधा प्रोत्साहन नीति तथा इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों के क्षेत्र में निवेश का लाभ उठाने के लिए खिलौना निर्माण नीति और चिकित्सा उपकरण के क्षेत्र में चिकित्सा उपकरण निर्माण नीति तैयार करने की बात कही गई है जिससे प्रदेश में भारी निवेश के अलावा हजारों रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि युवाओं हित के लिए सरकार ने बजट में 65 हजार नौकरियां ग्रुप सी और डी, एक हजार गांवों में ई-लाइब्रेरी, 468 गांवों में जिम, 780 महिला संस्कृति केंद्र, छह मॉडल जिला स्तरीय ई-लाइब्रेरी, जींद में फायर ट्रेनिंग सेंटर, भिवानी और नूंह में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और 500 युवाओं को ड्रोन प्रशिक्षण का प्रावधान किया गया है।

 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार हिसार, अंबाला और महेंद्रगढ़ जिलों में तीन मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) विकसित करने जा रही है जिससे विकास को गति मिलेगी। उन्होंने पदमा नीति के तहत पांच वर्षों में 1,000 करोड़ रुपये के बजट का स्वागत किया है। दुष्यंत चौटाला ने अनुसूचित जाति के उद्यमियों द्वारा स्थापित किए जाने वाले प्रस्तावित सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए भूमि मूल्य में छूट को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की सराहना करते हुए कहा कि इसे राज्य के आर्थिक विकास में अनुसूचित जातियों की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया है। वहीं श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा एनसीआर में लेबर हॉस्टल बनाया जाएगा तथा निर्माण स्थलों पर क्रेच, प्ले स्कूल खोले जाएंगे।

 

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बजट को भविष्य की प्रगति का रोडमैप बताया और कहा कि इस बजट में आम सड़कों के अलावा बाईपास, राज्य राजमार्ग व राष्ट्रीय राजमार्गों में विस्तार करने पर बल दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में प्रदेश में 5000 किलोमीटर सड़कों के सुधार, 553.94 किलोमीटर लम्बी सड़कों को चौड़ा और मजबूत करने और 14 नए बाइपासों, 36 रेलवे पुल का निर्माण किया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार में 723 करोड़ रुपए से और बल्लभगढ़ में 215 करोड़ रुपए से एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी जिससे प्रदेश में लोगों को यातायात में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में 26 एकड़ पर हैली हब, बहादुरगढ़ और कैथल में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक परियोजना को गति मिलेगी और इससे प्रदेश के विकास की रफ्तार बढ़ेगी।  

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static