हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन आज, हंगामे के आसार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 12:21 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज दोपहर बाद को शुरू होगा। जिसकी शुरुआत राज्यपाल के संबोधन के साथ होगी। वहीं विपक्ष द्वारा भाजपा सरकार को कानून व्यवस्था एवं किसानों की दुर्दशा सहित कई मुद्दों पर घेरा जा सकता है। जिसके चलते सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, सत्तारूढ़ भाजपा जींद उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित है और संभावना है कि वह विपक्षी पार्टियों पर जवाबी हमला करेगी।

बृहस्पतिवार को विधानसभा में गैर सरकारी कामकाज होगा और राज्यपाल के संबोधन पर 22 फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा। 25 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा और अगले दिन इस पर चर्चा शुरू होगी। वित्त मंत्री के जवाब के बाद एक मार्च को अनुमानित बजट पर मतदान होगा। पांच मार्च को सत्र का समापन होगा। एक ओर सत्तारूढ़ भाजपा दावा कर रही है कि उसने अपने साढ़े चार साल के शासन के दौरान राज्य में सर्वांगीण विकास सुनश्चित किया है वहीं विपक्षी पार्टियों का दावा है कि मनोहर लाल खट्टर का शासन सभी मोर्चो पर विफल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static