जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा बजट : मनोहर लाल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 08:46 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि प्री बजट मंथन के दूसरे दिन स्वास्थ्य, खेल एवं युवा, महिला बाल विकास, समाज कल्याण और एस.सी./बी.सी. के मुद्दों पर चर्चा दौरान विधायकों ने अपने-अपने सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार होगा कि विधायकों के सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा जो जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला होगा।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाइन से अलग होकर प्री बजट चर्चा तय की थी। इसमें विपक्ष के सुझाव आ रहे हैं लेकिन चर्चा से बाहर आकर जो बयानबाजी है वह विपक्ष के नाते स्वाभाविक है।पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट को बनाने के लिए 19 तारीख के बाद सरकार के पास पर्याप्त समय है। हर विधानसभा क्षेत्र और विधायक की प्राथमिकता अलग-अलग हो सकती है लेकिन जरूरी सुझाव को जरूर बजट में रखा जाएगा। सभी की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर ज्यादा से ज्यादा एडजेस्ट करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static