मनोहर लाल व नायब सैनी की तारीफ में बाबा रामदेव ने पढ़े कसीदे, सीएम को बताया एक सात्विक आत्मा

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 06:09 PM (IST)

करनाल: कर्ण नगरी के सेक्टर-14 के कृष्णा मन्दिर में एसबी मिशन के संस्थापक स्वामी अभेदानंद महाराज की क्रिया पर बाबा रामदेव और पूर्व सीएम मनोहर लाल पहुंचे। एसबी मिशन एक संस्था का स्कूल है, जिसमें तमाम बच्चे पढ़ते हैं और उन्हें अच्छे संस्कार दिए जाते हैं। बाबा रामदेव के साथ इनका काफी गहरा नाता था। आज बाबा रामदेव और पूर्व सीएम मनोहर लाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर स्वामी रामदेव ने कहा कि SB मिशन के संस्थापक स्वामी अभेदानंद महाराज जिन्होंने 57 साल तक सनातन धर्म की सेवा की और अभी भी जिनके सहयोग से 3000 बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, सभी उनके सपनों को पूरा कर रहे हैं। एक संत ने जो सेवा की संस्कारों की, सनातन की अलख जगाई उसको सब आगे बढ़ा रहे हैं। उनकी जीवन की यात्रा पूरी हो गई है। हमारे लिए वो प्रेरणा बनकर आए थे। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए हम आए थे और हम एसबी मिशन के अभिभावक के तौर पर हम इनका हाथ पकड़कर रखेंगे। 

वहीं राजनीति पर बोलते हुए रामदेव ने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल ने यशस्वी सीएम के तौर पर सेवा की। अब उन्हें करनाल के सांसद के तौर पर भी सेवा करने का मौका मिलेगा ऐसा मेरा विश्वास है। वहीं सीएम नायब सैनी को लेकर कहा कि वो भी सच मुच सात्विक आत्मा हैं, और एक ऋषि चेतना के महापुरुष लगते हैं। उनसे फोन पर बात हुई, मैं उनसे जल्द मिलूंगा, तो देश एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है। जैसे सनातन धर्म के अनुरूप राज धर्म होना चाहिए, उसी दिशा में देश आगे बढ़ रहा है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static