30 हजार में खरीदी थी भैंस, 51 लाख में बिकी, मालिक को था इस बात का डर

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 07:48 PM (IST)

हिसार: दुनिया की सबसे मशहूर किताब में अपना नाम दर्ज करने वाली मुर्राह नसल की भैंस सरस्वती बिक चुकी है। वो भी पूरे 51 लाख रुपए की, मालिक ने भैंस किसी फायदे के कारण नहीं बेची बल्कि मालिक को डर था कि भैंस कहीं चोरी न हो जाए।

हिसार जिले के गांव लितानी के रहने वाले भैंस के मालिक सुखबीर सिंह ढांडा ने अपनी मुर्राह नस्ल की भैंस सरस्वती को पंजाब के लुधियाना के एक किसान को बेच दिया। सुखबीर ने बताया कि वे अपनी सरस्वती भैंस को बेचना नहीं चाहते थे लेकिन उनके पड़ोस में 2 भैंस चोरी हो चुकी हैं। किसान सुखबीर को अपनी मुर्राह नसल की सरस्वती भैंस के चोरी होने का खतरा था। सुखबीर नें कहा की उसने मजबूरन अपनी भैंस को बेचा हैं।

30 हजार में खरीदी थी सरस्वती 
मुर्राह नसल की सरस्वती ने पिछले साल हिसार में 29.31 किलो दूध देकर पहला स्थान जीता था। किसान सुखबीर ने बताया कि लगभग 4 साल पहले उन्होंने सरस्वती को 30000 हजार रुपयों में खोखा गांव के एक किसान से खरीदा था। अब वही भैंस 51 लाख रुपए की बिकी है। इस भैंस ने पाकिस्तान की भैंस का रिकॉर्ड तोडा था और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static