भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, चुनावों के दौरान की जानी थी सप्लाई (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 06:15 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): लोकसभा चुनावों को लेकर यमुनानगर पुलिस पूरे तरीके से अलर्ट पर है। इसी सतर्कता के चलते यमुनानगर की अपराध शाखा सीआईए वन ने एक घर से 370 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। यह शराब चुनावों के मद्देनजर ठेके बंद होने के दौरान बेची जाने थी, वहीं 370 पेटी के साथ पकड़े गए शख्स का कहना है कि वह अवैध रूप से शराब का काम करता है और यह शराब अंबाला से लेकर आया था।

पुलिस का कहना है कि हम पूरे तरीके से अलर्ट है और लोकसभा चुनाव को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। जैसे ही घर में बहुत बड़ी मात्रा में शराब मिलने की सूचना मिली तभी हमने यहां छापेमारी की और हमें यहां से 370 पेटी देसी शराब बरामद की। इसकी रिपोर्ट एक्साइज विभाग को भेजी जाएगी और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं फरीदाबाद मेें बल्लभगढ़ के चावला कॉलोनी चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह के नेतृत्व में रात को गश्त के दौरान बल्लभगढ़ के नेशनल हाईवे नंबर दो पर 1300 शराब की बोतलें बरामद की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static