विशेष सर्विस प्रोवाइड करने के नाम पर ठगों ने एक को बनाया निशाना, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 11:35 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): ठगों ने एक व्यक्ति को सर्विस प्रोवाइड करने का झांसा देकर 3 लाख 39 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना साउथ पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सेक्टर-69 निवासी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। आरोपी ने उन्हें कुछ विशेष सेवाएं (सर्विस) प्रदान करने का वादा किया और अपनी बातों के जाल में फंसा लिया। आरोपी ने अलग-अलग बहानों से पीड़ित से कुल तीन लाख 39 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पैसे देने के बाद जब सर्विस नहीं मिली और आरोपी ने संपर्क तोड़ दिया, तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।
जांच अधिकारी ने बताया कि जिस बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं और जिन मोबाइल नंबरों से संपर्क किया गया था, उनकी डिटेल खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।